साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर एलजी ने एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत सिर्फ 80 डॉलर, यानी लगभग 5,500 रुपये है. फिलहाल इसकी बिक्री अमेरिका में वर्जिन मोबाइल के साथ की जाएगी.
4.5 इंच वीजीए स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमलो दिया गया है और इसकी बैट्री 1,940mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 14घंटे की टॉकटाइम बैकअप देगी.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी कनेक्टर के सहित 4G और 3G जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हाल ही में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन X Power और X Style स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इससे पहले इन्हें सिर्फ युक्रेन के लिए लाया गया था, लेकिन अब अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है. फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.