कोरियाई कंपनी LG का नया फोन L65 रूस में लॉन्च हुआ है. यह फोन डुअल कोर प्रोसेसर और नॉक कोड प्रोटेक्शन फीचर से लैस है. वहां के एक वेबसाइट में इसकी कीमत 7,490 रूबल (12,680 रुपये) बताई गई है.
यह फोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर आधारित है और यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर से चलता है. इसमें 1 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज है. इसका स्क्रीन 4.3 इंच का है और रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. यह डुअल सिम फोन है.
इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है और इसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में भी कैमरा है जिसमें वीजीए रिजॉल्यूशन है.
इसकी कई अन्य फीचर भी हैं जैसे कि 3 जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है. इसकी एक और बड़ी खासियत यह है कि इसमें नॉक कोड प्रोटेक्शन है. इसमें डिस्पले सीक्रेट टच से ऐक्टिवेट होता है. कोई दूसरा व्यक्ति इसके स्क्रीन को ऑन नहीं कर सकता.
यह फोन भारत में कब रिलीज होगा, इस बारे में कोई चर्चा नहीं है.