एलजी ने भारत में X Cam स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया दो रियर कैमरा जिसमें 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगाए गए हैं. इसकी कीमत 21,500 रुपये है और इसे टाइनटन सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान पेश किया गया था. इससे पहले कंपनी ने भारत में दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG X Screen लॉन्च किया है.
5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.14GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें से एक 13 मेगापिक्सल है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो दिया गया है और इसमें हाइब्रिड सिम सपोर्ट है. यानी एक स्लॉट में सिम और दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.
इसकी बैट्री 2,520 mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडिया और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.