scorecardresearch
 

LG ने पेश किया आर पार दिखने वाला स्मार्टफोन FxO

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है, जो पारदर्शी है. यह है FxO और यह कंपनी का पहला फायर फॉक्स ऑपरेटिव सिस्टम वाला स्मार्टफोन है. यह फोन मोजिला और ऑपरेटर केडीडीआई के सहयोग से पेश किया गया है और फिलहाल जापान में उतारा जा रहा है.

Advertisement
X
LG Transparent Phone
LG Transparent Phone

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है, जो पारदर्शी है. यह है FxO और यह कंपनी का पहला फायर फॉक्स ऑपरेटिव सिस्टम वाला स्मार्टफोन है. यह फोन मोजिला और ऑपरेटर केडीडीआई के सहयोग से पेश किया गया है और फिलहाल जापान में उतारा जा रहा है.

Advertisement

 

LG FxO की खास बातें
* स्क्रीन- 4.7 इंच, हाई डेफिनिशन आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर
* ओएस- फायरफॉक्स ओएस 2.0
* रैम- 1.5जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 8एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ
* मोटाई- 10.5 मिमी, वजन 148 ग्राम
* अन्य फीचर- 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरी- 2370 एमएएच
* कीमत- 50,000 येन (26,300 रुपये)

Advertisement
Advertisement