एलजी ने लास वेगस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में LG K7 LTE और K10 LTE पेश किया था. अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है. K7 LTE की कीमत 9,500 रुपये है जबकि K10 LTE को 13,500 रुपये में बेचा जाएगा.
LG K7 LTE
5 इंच FWVGA स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्स सेल्फी कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाल इस स्मार्टफोन में 2,125 mAh की बैट्री दी गई है. भारत में यह तीन कलर ऑप्शन गोल्ड, टाइटन और व्हाइट में उपलब्ध होगा.
LG K10 LTE
इसमें 5.3 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट दिया गया है. इसमें 2GB रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह भी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसकी बैट्री 2,300mAh की है. इसके भी तीन कलर वैरिएंट हैं, इनमें व्हाइट, गोल्ड और इंडिगो शामिल हैं.
एलजी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स में फोटोग्राफी के लिए हाई डिवाइस में यूज किया जाने वाला Premium UX फीचर दिया गया है. इसके अलावा इनमें 2.5D ग्लास के साथ जेस्चर शॉट, जेस्चर इंटरवल और टैप एंड शॉट जैसे फीचर्स भी हैं.