scorecardresearch
 

दो स्क्रीन वाला LG X Screen भारत में लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये

एलजी ने दो स्क्रीन और पैनिक बटन के साथ भारत में LG X Screen स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है.

Advertisement
X
LG X Screen
LG X Screen

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज एलजी ने भारत में मिड रेज 4G स्मार्टफोन LG X Screen लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत में इसमें दी गई दूसरी स्क्रीन जो टिकर का काम करेगी. इसमें आप डेट, बैट्री लेवल, क्विक ऐक्सेस और नोटिफिकेशन देख सकते हैं. खास बात यह है कि यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है.

इसकी कीमत 12,999 रुपये है और इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.

पैनिक बटन भी मिलेगा
इसमें भारत सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक पैनिक बटन भी दिया गया है जिसे महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

स्पेसिफिकेशन
इसकी बॉडी ग्लास और मेटल की है और इसमें 4.93 इंच की एचडी प्राइमरी स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.2GHz क्वॉडकोर क्वॉलकॉ स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है.

Advertisement

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड UX यूजर इंटरफेस पर चलने वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,300mAh की है और इसमें Adreno 306 जीपीयू दिया गया है.

LG V10 में भी है दो स्क्रीन
गौरतलब है कि यह ऑलवेज ऑन सेकेंड्री स्क्रीन वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन नहीं है. इसस पहले कंपनी ने अपना फ्लैगशिप V10 लाया था जिसमें दो स्क्रीन और दो सेल्फी कैमरे दिए गए थे. हालांकि V10 अभी तक भारत में नहीं लॉन्च हुआ है. V10 की दूसरी स्क्रीन इसके मुकाबले ज्यादा बेहतर है.

Advertisement
Advertisement