कोरियाई कंपनी LG अपने सफल स्मार्टफोन LG G3 का नया संस्करण पेश कर रही है जो पिछले हैंडसेट से कहीं सस्ता है. कंपनी द्वारा जारी एक वीडियो से इस बात का पता चला है.
समझा जाता है कि यह फोन बहुत महंगा नहीं होगा और इसकी कीमत 12 से 15 हजार रुपये तक ही होगी. यह बाजार में अगले महीने उतारा जाएगा. यह फोन क्वॉड कोर प्रोसेसर से चलता है और इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट है. इसका स्क्रीन 5.7 इंच का है और रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल होगा. यानी यह हाई डेफिनिशन फोन होगा. यह ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित होगा.
यह पेन पुशिंग फैबलेट होगा. यानी इसके साथ पेन जैसा एक उपकरण होगा जिससे आप स्क्रीन पर अपने कमांड दे सकते हैं.
इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का ऑटो फिक्स्ड है और इसमें फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 1.3 एमपी का कैमरा है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी दाम करके इसमें कुछ फीचर्स भी कम रही है. लेकिन इसकी सफलता इसकी कीमत पर निर्भर करेगी.