scorecardresearch
 

LG ने उतारा तगड़ी बैटरी वाला नया 4G स्मार्टफोन

कोरियाई कंपनी LG ने अपना एक नया हैंडसेट ल्यूसिड 3 पेश कर दिया है. यह 4जी फोन है और अभी सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुआ है. वहां इसकी कीमत 300 डॉलर (करीब 18,000 रुपये) है.

Advertisement
X
LG Lucid 3
LG Lucid 3

कोरियाई कंपनी LG ने अपना एक नया हैंडसेट ल्यूसिड 3 पेश कर दिया है. यह 4जी फोन है और अभी सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुआ है. वहां इसकी कीमत 300 डॉलर (करीब 18,000 रुपये) है.

Advertisement

LG ल्यूसिड 3 1.2 जीएचजे़ड क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है और यह 4जी को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर आधारित है. इसका रैम 1जीबी है और इसकी स्टोरेज क्षमता 8जीबी की है. इसकी खासियत है कि इसमें 64जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.

इसका स्क्रीन कोई बहुत बड़ा बड़ा नहीं है. यह 4.7 इंच का है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. यह 960x540 पिक्सल (qHD) का है.

इसमें 5 एमपी ऑटो फोकस कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश पीछे है. इसके प्रंट में वीजीए कैमरा है जिससे वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है. इसमें कई फीचर हैं जैसे 4जी, 3जी, ब्लूटुथ, जीपीएस और वाई-फाई.

यह फोन नॉक टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसमें स्क्रीन को दो बार टैप करने से वह एक्टिव हो जाता है. इसके लिए आपको पॉवर बटन या लॉक बटन दबाने की जरूरत नहीं है. नॉक टेक्नोलॉजी में 2 से 8 बार टैप करने से फोन एक्टिव हो सकता है.

Advertisement

इस फोन की बैटरी तगड़ी है और यह 12 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है. कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह कब भारत में लान्च होगा.

Advertisement
Advertisement