scorecardresearch
 

LG ने लॉन्‍च किए चार बजट स्‍मार्टफोन

LG ने चार दमदार बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं. ये चार हैंडसेट हैं- मैग्ना, स्प्रिट, लियोन और जॉय. इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 (लालीपॉप) पर आधारित हैं. मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसमें 3G और LTE वेरियेंट भी डाला गया है.

Advertisement
X
LG के नए लॉन्‍च चारों स्‍मार्ट फोन
LG के नए लॉन्‍च चारों स्‍मार्ट फोन

LG ने चार दमदार बजट स्मार्ट फोन पेश किए हैं. ये चार हैंडसेट हैं- मैग्ना, स्प्रिट, लियोन और जॉय. इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 5.0 (लालीपॉप) पर आधारित हैं. मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसमें 3G और LTE वेरियेंट भी डाला गया है. मैग्ना और स्प्रिट की स्‍क्रीन को शानदार डिजाइन भी दिया गया है. साथ ही इसके डिस्‍प्‍ले को 3000 रेडियस का घुमावदार स्टाइल दिया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक लगता है.

Advertisement

मैग्ना में क्‍या-क्‍या है खास
1.2 या 1.3 का क्वॉड-कोर प्रोसेसर
1 GB रैम 8 GB एक्सपैंडेबल मेमोरी
5 इंच 720p स्क्रिन का डिस्‍प्‍ले
8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा (5 एमपी 3G मॉडल के लिए)
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
139.7*69.9*10.2mm की स्लिम बॉडी
2540mAh बैट्री पावर

स्प्रिट की खास बातें
1.2 या 1.3 का क्वॉड-कोर प्रोसेसर
1 GB रैम 8 GB एक्सपैंनडेबल मेमोरी
4.7 इंच 720p स्क्रिन का डिस्‍प्‍ले
2100mAh बैट्री पावर 133.3 *66.1 *9.9mm.

लियोन में मिलेंगे ये फीचर्स
1.2 या 1.3 का क्वॉड-कोर प्रोसेसर
1 GB रैम 8 GB एक्सपैंडेबल मेमोरी
4.5 इंच fwvga स्क्रिन का डिस्‍प्‍ले
1900mAh बैट्री पावर
129.9 *64.9 *10.9mm की बॉडी

जॉय के खास फीचर्स
4 इंच fwvga स्क्रिन का डिस्‍प्‍ले क्वॉड-कोर या ड्युल-कोर प्रोसेसर
1 GB या 512mb (4जीबी) रैम
4 GB एक्सपैंडेबल मेमोरी
एंड्रॉयड 5.0 या एंड्रॉयड 4.4
122.7 *64.0 x*11.9mm
1900mAh बैट्री पावर

Advertisement
Advertisement