scorecardresearch
 

31,999 रुपये में लॉन्च हुआ Nexus 5X अब मिलेगा 24,990 रुपये में

गूगल ने सितंबर में एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ दो नए नेक्सस स्मार्टफोन 5X और 6P लॉन्च किया है. दो महीने ही हुए हैं कि भारत में LG नेक्सस 5X की कीमत में भारी कटौती हुई है. Nexus 5X का 16GB वैरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसे अब अमेजन इंडिया पर 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
Nexus 5X
Nexus 5X

गूगल ने सितंबर में एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ दो नए नेक्सस स्मार्टफोन 5X और 6P लॉन्च किया. दो महीने ही हुए हैं कि भारत में LG नेक्सस 5X की कीमत में भारी कटौती हो गई. Nexus 5X का 16GB वैरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसे अब अमेजन इंडिया पर 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है.

लॉन्च के समय जिसने यह फोन इसके असली कीमत पर खरीदा था वो अब इस फोन को खरीद कर 7,000 रुपये बचा सकते थे.  इसके 32GB वैरिएंट की कीमत में भी 4,000 रुपये की कटौती की गई है, जो अब 31,500 रुपये में अमेजन इंडिया पर मिल रहा है. गौरतलब है कि कंपनी ने Nexus 5X बेचने के लिए अमेजन के साथ करार किया है.

Nexus 5X में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसके 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिग की जा सकती है, और इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

इस फोन के रिव्यू काफी अच्छे रहे पर इसके स्पैसिफिकेशन के लिहाज से इसकी कीमत ज्यादा होने की भी बात कही जा रही थी. इसके दाम में कटौती के बाद यह फोन इस कीमत में दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले काफी बेहतर साबित होगा.

Advertisement
Advertisement