scorecardresearch
 

LG ने भारत में लॉन्च किया मिड रेंज स्मार्टफोन Q6, जानें खूबियां

LG ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन Q6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी है.

Advertisement
X
LG Q6
LG Q6

Advertisement

LG ने आज यानी बुधवार को फुल-विजन डिस्प्ले वाले अपने नए स्मार्टफोन Q6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से एस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम और टेर्रा गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसके अलावा इसमें ऑफर के तहत पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने का ऑफर भी दिया जा रहा है.

LG Q6 में ग्राहक एक्सचेंज के बाद 13,300 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. जो SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं वो ऐप से खरीदने पर 15 प्रतिशत और वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें LG Q6 को LG Q6+ और LG Q6a जुलाई में लॉन्च किया गया था. भारत में केवल LG Q6 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को ही लॉन्च किया गया है. इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.   

Advertisement

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, डुअल सिम वाला LG Q6 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है और इसमें 5.5 फुल-HD (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया गया है. डिजाइन के मामले में ये नया स्मार्टफोन LG G6 से मिलता जुलता है.

इस स्मार्टफोन में कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2, NFC और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन का वजन 149 ग्राम है. इसकी बैटरी 3000mAh की दी गई है.

Advertisement
Advertisement