कोरियाई कंपनी एलजी ने डुअल कोर स्मार्टफोन L60i पेश किया है, जिसमें डुअल सिम की भी सुविधा है. इसकी कीमत 6,399 रुपये है और यह एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है.
इस फोन का स्क्रीन 4.3 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन डब्लूवीजीए (800x480 पिक्सल) है. इसमें कौन सा प्रोसेसर है यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह 1.3 जीएचजेड का है. इसकी रैम 512 एमबी है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिसमें 32 जीबी कार्ड समायोजित हो सकता है. इसका रियर कैमरा 5 एमपी का फिक्स्ड है, जिसमें फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा भी है. इसके अलावा इसमें और अन्य फीचर भी हैं, मसलन 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ.
इसकी बैटरी 1700 एमएएच की है. ऐसा लग रहा है कि यह एलजी के L60 का निचला संस्करण है, क्योंकि इसमें 3जी भी नहीं है और इसकी कीमत भी कम है.