scorecardresearch
 

LG पेश करेगी खास प्रोसेसर के साथ शानदार स्मार्टफोन G3 स्क्रीन

एप्पल और सैमसंग के बाद कोरियाई कंपनी LG अब पेश करने जा रही है एक शानदार स्मार्टफोन जिसका प्रोसेसर खास तौर से विकसित किया गया है. यह स्मार्टफोन है G3 और यह पहले कोरिया में लॉन्च होगा.

Advertisement
X
फाइल फोटोः एलजी जी3 स्मार्टफोन
फाइल फोटोः एलजी जी3 स्मार्टफोन

एप्पल और सैमसंग के बाद कोरियाई कंपनी LG अब पेश करने जा रही है एक शानदार स्मार्टफोन जिसका प्रोसेसर खास तौर से विकसित किया गया है. यह स्मार्टफोन है G3 और यह पहले कोरिया में लॉन्च होगा. इसके लिए कंपनी ने खास तौर से नूक्लन प्रोसेसर तैयार किया है. यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है और चार 1.5 जीएचजेड कोर एआरएम कोर्टेक्स A-15 तथा चार 1.2 जीएचजेड ARM कोर्टेक्स-A7 से लैस है. यह मल्टीटास्किंग क्षमता से भरपूर है. इसमें अधिकतम 225 एमपीबीएस स्पीड को डाउनलोड करने की क्षमता है. कंपनी ने यह धमाकेदार प्रोसेसर कोरियाई बाजार में पेश करने के लिए तैयार किया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 5.9 इंच का है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसका रियर कैमरा जोरदार है और 13 मेगापिक्सल का है जिसमें ओआईएस प्लस तथा एलईडी फ्लैश है. इस फोन के फ्रंट में 2.1 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा इसमें 1.3 वॉट का शक्तिशाली स्पीकर है. इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है.

LG G3 स्क्रीन की खास बातें
* स्क्रीन- 5.9 इंच, फुल हाई डेफिनिशन आईपीएस डिस्पले
* ओएस- एंड्रॉयड किटकैट
* प्रोसेसर- नूक्लन ओक्टा कोर प्रोसेसर
* रैम- 2जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट
* कैमरा- 13 एमपी रियर, 2.1 फ्रंट
* आकार- 9.5 मिमी, वजन 182 ग्राम
* अन्य फीचर्स- 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
* बैटरी- 3,000 एमएएच
* रंग- सफेद और काला
* कीमत- 750 डॉलर (लगभग 46,200 रुपये)

Advertisement
Advertisement