LG ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान X Screen स्मार्टफोन पेश किया था. अब कंपनी इसे भारत में लाने की तैयारी में है. इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजे जा रहे हैं और यह 18 जुलाई को लॉन्च होगा.
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है. हालांकि ऐसे फीचर्स LG V10 और LG G5 में भी दिए गए हैं. 4.9 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,300mAh की है और इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. इनमें माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट शामिल हैं. यह तीन कलर वैरिएंट- ब्लैक, व्हाइट और पिंक गोल्ड में उपलब्ध होगा.