कोरियाई कंपनी एलजी बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने के लिए एक जबर्दस्त स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. यह फोन तमाम आधुनिक फीचर से लैस होगा और इसका कैमरा सैमसंग के गैलेक्सी नोट4 को टक्कर देगा.
बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जी सीरीज के तहत विकसित किया जा रहा है. इसमें बड़ी कंपनियों के फोन के तमाम फीचर होंगे. इसका नाम संभवतः G4 होगा और इसमें स्टायलस भी होगा जिससे फोन के स्क्रीन पर कमांड देने से लेकर मेसेज लिखने तक का काम किया जा सकेगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका स्क्रीन क्यूएचडी डिस्पले वाला होगा. यह स्नैपड्रैगन 810 64 बिट प्रोसेसर से लैस होगा और इसका रैम 4जीबी का होगा.
कहा जा रहा है कि इसका कैमरा 20.7 एमपी का होगा और इसकी बैटरी 3.500 एमएएच की है. यानी कैमरा और बैटरी दोनों ही बहुत शक्तिशाली होंगे.
इस स्मार्टफोन को हर साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जाएगा जो मार्च में होगा. इस फोन के बारे में एलजी ने चुप्पी साधे रखी है. अभी तक कोई स्पष्ट सूचना उधर से नही आई है.