scorecardresearch
 

LG ने पेश किया दो कैमरे और ऑलवेज ऑन स्क्रीन के साथ फ्लैगशिप G5

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एलजी ने मॉड्यूलर स्मार्टफोन G5 पेश किया है.  इस फोन में ऐसे कई फीचर्स हैं जो फिलहाल किसी और मोबाइल में उपलब्ध नहीं हैं.

Advertisement
X
LG G5
LG G5

Advertisement

बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज हो गया है और इस दौरान LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना फ्लैगशिप मॉड्यूलर स्मार्टफोन G5 पेश किया है. इस फोन में कई खासियत हैं जिनमें इसकी ड्यूल रियर कैमरा, वाइड एंगल लेंस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले शामिल हैं.

मॉड्यूलर स्मार्टफोन अलग अलग कॉम्पोनेंट्स से बना होता है जिसे यूजर्स आसानी से खोलकर इसके पार्ट्स को रिप्लेस कर सकते हैं. इसे खोलने के लिए इसके बॉटम में बने पैनल का यूज करना होगा. दूसरे स्मार्टफोन्स के सिम ट्रे की तरह ही इस फोन के सभी पार्ट्स निकलेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए मोबाइल एक्सपर्ट्स की जरूरत भी नहीं होगी.

इस फोन की ऑलवेज ऑन स्क्रीन में नोटिफिकेशन्स, टाइम, डेट और दूसरे रिमाइंडर्स दिखेंगे. इसके लिए इस फोन को टच करने की जरुरत नहीं होगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर यूज किया गया है जो इसके तगड़ परफॉर्मेंस में मदद करेगा. यह फोन क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है जो इसे काफी तेजी से चार्ज करेगा.

Advertisement

इस मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.3 इंच की है और इसमें 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें दो कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से एक का डिग्री फील्ड ऑफ व्यू 78 डिग्री का है जबकि दूसरा 135 डिग्री वाइड व्यू की इमेज कैप्चर कर सकता है. इसका स्टैंडर्ड रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

इस फोन में 2,800mAh की रिमूवेबल बैट्री लगी है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement