scorecardresearch
 

LG का स्‍मार्ट बल्‍ब देगा फोन पर कॉल आने की खबर

आपके घर का बल्‍ब अब फोन पर आने वाली कॉल की जानकारी देगा. जी हां, एलजी ऐसा की स्‍मार्ट बल्‍ब लेकर आया है, जो फोन पर कॉल आते ही ब्लिंक करने लगेगा. इस स्‍मॉर्ट बल्‍ब को लॉन्‍च करने की तैयारी है.

Advertisement
X
LG
LG

आपके घर का बल्‍ब अब फोन पर आने वाली कॉल की जानकारी देगा. जी हां, एलजी ऐसा की स्‍मार्ट बल्‍ब लेकर आया है, जो फोन पर कॉल आते ही ब्लिंक करने लगेगा. इस स्‍मॉर्ट बल्‍ब को लॉन्‍च करने की तैयारी है.

Advertisement

इस बल्‍ब की खासियत होगी कि इसे ब्‍लूटूथ या वाई-फाई से मोबाइल के साथ कनेक्‍ट किया जा सकेगा, जिसके बाद से ये अपना काम शुरू कर देगा. इसके अलावा इस बल्‍ब पर आप अपने पसंद के रंगों का कवर भी लगा पाएंगे.

एलजी के मुताबिक स्‍मार्ट बल्‍ब को आईओएस ओर एंड्रॉयड डिवाइस से कनेक्‍ट किया जा सकता है, लेकिन डिवाइस में आईओएस 6.0 से ऊपर तथा एंड्रॉयड 4.3 से ऊपर का वर्जन होना जरूरी है. यह 32 डॉलर की कीमत के साथ जल्‍द ही बाजार में उतारा जाएगा.

इसके अलावा एलजी एक फ्रिज भी लेकर आया है, जिसमें बीयर मात्र 10 मिनट में ठंडी हो जाएगी, इसे भी जल्‍द लॉन्‍च करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement