भारत में LG के चार स्मार्टफोन्स पर एलजी मोबाइल डेज सेल के तहत डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सेल में LG V30+, LG G6, LG Q6 और LG Q6+ शामिल हैं. ग्राहक इस ऑफर का लाभ अमेजन इंडिया की साइट से ले सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
फिलहाल सेल में LG V30+ को 60,000 रुपये की जगह 44,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. ऑफर के तहत 5,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहक उठा सकते हैं. ग्राहकों को इसके अलावा LG V30+ के साथ कंपनी की ओर से एक फ्री टोन हेडसेट भी मिलेगा.
इसी तरह LG G6 की बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत 28,990 रुपये रखी गई है. इसकी वास्तविक कीमत 55,000 रुपये है. यानी इस स्मार्टफोन पर 26,010 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन के साथ भी नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा और एक्चेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये तक का फायदा भी ग्राहक उठा सकते हैं.
इसके अलावा LG Q6 और LG Q6+ भी LG मोबाइल डेज सेल का हिस्सा हैं. LG Q6+ को सेल के दौरान 16,471 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा. इसकी वास्तविक कीमत 19,990 रुपये है. वहीं LG Q6 को सेल के दौरान 16,990 रुपये की जगह 11,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें नो कॉस्ट EMI का विकल्प ग्राहकों को दिया गया है.
LG G6 पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें Snapdragon 821 प्रोसेसर दिया गया है . इसमें 4GB रैम के साथ 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे दिया गया है और इसकी बैटरी 3,300mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. साउंडे के लिए इसमें Hi-FI DAC भी दिया गया है.