scorecardresearch
 

LG ने लॉन्च किया V35 ThinQ, डुअल कैमरा और 2K डिस्प्ले

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.6 है जिसकी वजह से कम रौशनी में अच्छी फोटोग्राफी होने की उम्मीद है. फ्रंट कैमरा लेंस वाइड ऐंगल है जिसका अपर्चर f/1.9 है. यह 8 मेगापिक्सल का है.

Advertisement
X
LG V35 ThinQ
LG V35 ThinQ

Advertisement

एलजी ने दो नए स्मार्टफोन्स – LG V35 ThinQ और LG V35+ ThninQ लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों वेरिएंट में फर्क इन बिल्ट मेमोरी का है, क्योंकि प्लस वेरिएट में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

डिजाइन के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे लगते हैं. ये स्मार्टफोन बिना नॉच वाले हैं. इससे पहले कंपनी ने LG G7 ThinQ लॉन्च किया था जिसमें नॉच दिया गया था.

KG V35 ThinQ में 6 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोलुशन 2K है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. प्रोसेसर इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 है, जबकि इसमें Andreno 630 GPU दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.6 है जिसकी वजह से कम रौशनी में अच्छी फोटोग्राफी होने की उम्मीद है. फ्रंट कैमरा लेंस वाइड ऐंगल है जिसका अपर्चर f/1.9 है. यह 8 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

LG V35 ThinQ में Android 8.0 ओरियो दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें वाईफाई 802.11 a/b/g/ac दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है. यह फोन क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है यानी इसे तेजी से चार्ज किया जा सकेगा.

यह स्मार्टफोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है और इसकी रेटिंग IP 68 है. यह मार्केट में दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा – ऑरोरा ब्लैक और प्लैटिनम ग्रे. इन सब के अलावा इस फोन में फेस रिकॉग्निशन, हाईफाई ऑडियो डैक और सराउंड साउंड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह स्मार्टफोन जून से अमेरिका में मिलना शुरू होगा फिर एशिया में आएगा. भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement