LG ने शुक्रवार को साउथ कोरिया में अपने नए स्मार्टफोन LG X4+ को लॉन्च कर दिया है. LG X4+ पहला स्मार्टफोन है जिसमें LG पे स्मार्टफोन पेमेंट प्लेटफॉर्म दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स फिंगरप्रिंट या पासवर्ड डाल कर पेमेंट कर पाएंगे. इसके अलावा LG ने फिंगर टच को भी पेश किया गया है जिससे फिंगरप्रिंट सेंसर को टच कर सेल्फी और स्क्रीनशॉट ले पाएंगे. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत KRW 300,000 (लगभग 17,900 रुपये) रखी है.
LG X4+ में एलुमिनियम बैक दिया गया है और ये दो कलर वैरिएंट- मोरक्कन ब्लू और लैवेंडर वायलेट में उपलब्ध होगा. दावे के मुताबिक इस स्मार्टफोन ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के 6-पार्ट MIL-STD 810G मिलिट्री स्टैंडर्ड को पास किया है. इसमें इंपैक्ट, वाइब्रेशन , हाई टेंपरेचर, लो टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी और थर्मल शॉक शामिल है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो LG X4+ में 5.3-इंच (720x1280 पिक्सल) HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB LPDDR3 रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 100 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है.
इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.2, NFC, और USB Type-B मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 172.3 ग्राम है.
कुछ दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर, LG पे और Hi-Fi DAC ऑडियो दिया गया है. Hi-Fi DAC के साथ LG X4+ 32-bit 192kHz तक ऑडियो ऑउटपुट को सपोर्ट करता है.