साउथ कोरियन फोन मेकर LG ने साउथ कोरिया में एक नए स्मार्टफोन LG X500 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत KRW 319,000 (लगभग 18,357 रुपये) रखी है. साउथ कोरिया में इसकी सेल 9 जून से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि ये इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए LG X Power 2 का ही कोरियन वैरिएंट है.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1280 x 720 रिजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसके इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
LG X500 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट टेक्नोलॉजी के साथ 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी दावे के मुताबिक 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे का इंटरनेट सर्फिंग और 14 घंटे तक नेवीगेशनल डायरेक्शन दे सकती है. इसकी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते ये स्मार्टफोन 2 घंटे में ही पूरी तरह चार्ज हो सकता है.
इस स्मार्टफोन के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में सॉफ्ट LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, GPS, Bluetooth 4.2, 3.5mm audio jack, USB 2.0 और Wi-Fi मौजूद है.