कोरियाई कंपनी LG ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी खासियत उसकी शक्तिशाली बैटरी, बड़ा स्क्रीन और लेजर ऑटो फोकस है. यह स्मार्टफोन 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर से लैस है और यह ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) से चलता है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. लेकिन इसके साथ लेजर ऑटो फोकस भी है जो सटीक तस्वीर लेने में मदद करता है. इसका फ्रंट कैमरा 1.3 एमपी का है.
इसमें LG G3 की ही तरह रियर में बटन लगे हैं. इसमें डुअल विंडो. मिनी व्यू, क्विकमेमो, क्यूस्लाइड 2.0 और नॉक कोड भी है.
LG G की खासियत
* स्क्रीन- 5.7 इंच (1280x720 पिक्सल) हाई डेफिनिशन, गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर
* बैटरी- 3200 एमएएच बैटरी
* कैमरा- 8 एमपी रियर एलईडी फ्लैश के साथ, 1.3 एमपी फ्रंट
* रैम- 1.5 जीबी रैम
* इंटरनल स्टोरेज- 8 जीबी
* मोटाई- 9.1 मिमी
* वजन 168 ग्राम
* अन्य फीचर- 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
* कीमत- अमेरिका में 99 डॉलर से 399 डॉलर
यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है.