कोरियाई मोबाइल कंपनी LG अपना नया प्रीमियम मोबाइल फोन G3 इसी 27 मई को पेश करने जा रही है. कंपनी ने इस बाबत ग्राहकों और डीलरों को आमंत्रण भेजने शुरू कर दिए हैं.
यह लॉन्च 27 मई को एक साथ सैन फ्रैंसिस्को, न्यूयॉर्क और लंदन में होगा. मुख्य सामारोह कोरिया की राजधानी सोल में 28 मई को होगा. सिंगापुर और इस्तांबुल में भी इसे लॉन्च किया जाएगा. इनगैजेट नाम के एक वेबसाइट ने यह खबर दी है.
यह स्मार्टफोन G सीरीज के हैं जिनके बारे में कंपनी का कहना है कि इनका इंटरफेस, डिजाइन और बनावट सब कुछ अलग होगा. इस फोन की बहुत से फीचर पहले से ही लीक हो चुके हैं. अब यह पता चला है कि इसमें पीछे की तरफ बटन लगे हुए हैं और एक नया सेंसर भी पीछे है.
बताया जाता है कि LG G3 का स्क्रीन 5.5 इंच का होगा जिसका रिजॉल्यूशन (2560x1440) पिक्सल होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन MSM 8974 प्रॉसेसर होगा. इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा बेहद शक्तिशाली होगा जबकि फ्रंट में 2.1 मेगापिक्सल कैमरा होगा. इसका 3जीबी DDR3 रैम भी जबरदस्त होगा. इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमरी है और इसमें 64 जीबी एक्सपैंडेबल मेमरी भी होगी. यह आधुनिकतम एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट से चलता है.
यह फोन गोल्ड कलर में भी होगा. इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन प्रीमियम फोन होने के कारण यह महंगा होगा.
LG प्रो बाजार में उपलब्ध
कंपनी ने अपना एक और फोन LG प्रो बाजार में उतार दिया है. इसकी कीमत 51,500 रुपये बताई जा रही है. इसका फुल एचडी स्क्रीन भी 5.5 इंच का है और इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.