scorecardresearch
 

ऐसा नजर आएगा 5G का लोगो

इंटरनेशनल टेलीकॉम एसोसिएशन 3GPP ने इस बात की अधिकारिक घोषणा कर दी है कि 4G/LTE के बाद की आगे की टेक्नोलॉजी को आधिकारिक तौर पर 5G कहा जाएगा. इसके साथ ही इसका लोगो भी जारी कर दिया है.

Advertisement
X
ऐसा नजर आएगा 5G का लोगो
ऐसा नजर आएगा 5G का लोगो

4G स्पीड के बाद 5G आ सकता ये तो तय था. तो चलो आपको बता दें कि जल्द ही मार्केट में 5G सर्विस आने वाली है. जिसके अधिकारिक लोगो की घोषणा भी कर दी गई है. इंटरनेशनल टेलीकॉम एसोसिएशन 3GPP ने इस बात की अधिकारिक घोषणा कर दी है कि 4G/LTE के बाद की आगे की टेक्नॉलोजी को आधिकारिक तौर पर अब 5G कहा जाएगा.

भारत में लॉन्च हुआ Aprilia SR150 Race Edition

जो ऑफिशियल लोगो शेयर किया गया है उस 5G लोगो में तीन ग्रीन कलर की वेव्स दिखाई पड़ रहे है. साथ ही नंबर 5 लिखा हुआ है और इंग्लिश का लेटर G. कंपनी ने इसे इसलिए ऐसा रखा है ताकि ये पुराने लोगो से मेल खाता हुए दिखे और सिंपल हो.

सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है स्पेशल वैलेंटाइन ऑफर

Advertisement

इसके साथ ही 3GPP ने कहा है कि अगर कोई कंपनी 5G लोगो का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे उसके लिए कुछ शर्तें होंगी. उन्हें अपनी कंपनी का नाम, पता और वेबसाइट URL 3GPP को 5G को इस्तेमाल करने का कारण और बाकी वजहें कंपनी को बतानी. इसके बाद कंपनी को इंटरनेशनल टेलीकॉम एसोसिएशन से ई-मेल आएगा और तब कहीं जाकर इस लोगो का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

मार्च में आ सकती Maruti Suzuki की Baleno RS

खबर है कि इस 5G सेवा कि शुरुआत 2018 के अंत तक हो जाएगी. इस सेवा की शुरुआत के बाद नई क्रांति आ सकती है.

Advertisement
Advertisement