सैमसंग ने फिलिपिंस में बजट डिवाइस Galaxy J1 Mini पेश किया है. इसी स्मार्टफोन को बंग्लादेश में J1 Nxt के नाम से लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत $88 (लगभग 5,900 रुपये) रखी गई थी. पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि इसे दूसरे मुल्कों में भी लॉन्च किया जाएगा.
सैमसंग की फिलिपिंस वेबसाइट पर Galaxy J1 Mini को दर्ज किया गया है. हालांकि इसके लॉन्च की तारीख और कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है. उम्मीद है अगले कुछ दिनों में इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
इस 4 इंच टीएफटी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेर के साथ 0.75GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए VGA कैमरा दिया गया है. कैमरे में एलईडी फ्लैश नहीं है और इसकी बैट्री 1,500mAh की है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर चलने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0, GPS, WiFi 802 और ब्लूटूथ 4.0 जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. अगर यह भारत में लॉन्च होता है तो यहां इसे Moto E से मुकाबला होगा.