माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का अधिग्रहण कर लेने के बाद अब लुमिया 630 स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह फोन सिंगल और डुअल सिम दोनों ही में उपलब्ध होगा. यह फोन नवीनतम विंडोज 8.1 ओएस पर आधारित होगा. इन दोनों में एक ही तरह के फीचर और विशेषताएं हैं.
इस फोन में 4.5 इंच का टचस्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. यह 1.2 जीएचजेड क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर से लैस है. इसके अलावा इसमें 512 रैम, 8 जीबी स्टोरेज, माइक्रोएसडी स्लॉट (128 जीबी तक के कार्ड को सपोर्ट), 3जी सपोर्ट और 1,830 एमएएच बैटरी है.
इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जिससे 720p वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है. लेकिन इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है. इसका वजन 134 ग्राम है.
विंडोज 8.1 फोन में नए तरह का कीबोर्ड है जिसमें स्वाइप की व्यवस्था है. इसके अलावा इसमें नया ऐक्शन सेंटर है. इसके अलावा इसमें कई तरह के और ऑप्शन हैं. इसमें कई तरह की सर्विसेज हैं. इसमें कई तरह के सेंसर हैं.
एक सिम वाला लुमिया 630 फोन 10,500 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि डुअल सिम वाला 11,500 रुपये में. दोनों फोन 16 मई से बिक्री होने लगेंगे. वोडाफोन इस फोन के खरीदारों को 2 महीने तक 3जी डेटा मुफ्त देगा. फ्लिपकार्ट खरीदारों को 2 महीने के लिए बॉक्स टीवी का सबस्क्रिपशन और 2,000 रुपये के ईबुक देगा.