scorecardresearch
 

नोकिया लुमिया 830 की तस्वीरें लॉन्च के पहले हुई लीक

माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी नोकिया के नए स्मार्टफोन लुमिया 830 के इमेज लीक हो चुके हैं. यह हैंडसेट गुरुवार को होने वाले IFA इवेंट में प्रदर्शित किया जाना है. यह 4G फोन है.

Advertisement
X
नोकिया लुमिया स्मार्टफोन
नोकिया लुमिया स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी नोकिया के नए स्मार्टफोन लुमिया 830 के इमेज लीक हो चुके हैं. यह हैंडसेट गुरुवार को होने वाले IFA इवेंट में प्रदर्शित किया जाना है. यह 4G फोन है.

Advertisement

ये इमेज डब्लूपी डैंग ने लीक की है और इससे पता चलता है कि इसमें 10 एमपी का कैमरा है. ऐसा लगता है कि यह क्वॉलॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर से लैस है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की भी जगह होगी.

लीक की गई तस्वीरों से पता चलता है कि लुमिया सीरीज के हैंडसेट में यह सबसे स्लिम फोन है. अंदाजा है कि इसकी मोटाई 8.5 मिमी है. यह भी पता चला है कि वायरलेस चार्जिंग के लिए इसका बैक कवर हटाया जा सकता है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह भी स्पष्ट है कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज फोन 8.1 है.

Advertisement
Advertisement