scorecardresearch
 

52,990 रुपये में लॉन्च हुआ HTC 10 अब सिर्फ 47,990 रुपये में मिल रहा है

एचटीसी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी HTC 10 सस्ता हो गया है, कंपनी ने इसकी कीमत में 5,000 रुपये की कमी की है. लेकिन यह इससे भी सस्ता मिल रहा है. जानिए कहां.

Advertisement
X
HTC 10
HTC 10

Advertisement

एचटीसी ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC 10 कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है. अब यह स्मार्टफोन बाजार में 47,990 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक फेस्टिव सेलेब्रेशन के लिए इसे सस्ता किया गया है. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह स्थाई है या फिर कुछ समय के लिए है.

गौरतलब है कि भारत में HTC 10 52,990 रुपये में लॉन्च हुआ था. आधिकारिक कीमतें कम होने के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी इसपर छूट दे रही हैं. अगर इसे अमेजॉन से लेंगे तो यह 47,990 रुपये में मिलेगा जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 46,319 रुपये में मिल रहा है.

HTC10 के स्पेसिफिकेशन्स

स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम
5.2 इंच के क्वाड एचडी सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32/64 GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बने कंपनी के यूजर इंटरफेस Sense 7 पर चलता है.

Advertisement

बेहतरीन अल्ट्रापिक्सल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल) रियर और 5 मेगापिक्स सेल्फी कैमरा दिया गया है. आपको बता दें कि इसका कैमरा काफी बेहतर है और इसमें लेजर ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं. इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

बेहतर साउंड के लिए BoomSound
इस स्मार्टफोन को साउंड क्वालिटिटी के मामले में भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. इसमें BoomSound Hi-Fi डॉल्बी ऑडियो दिया गया है. इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड एम्पलिफायर के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं.

इसकी बैट्री 3,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह महज 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement