देसी मोबाइल निर्माता कंपनी मैक्स ने जबरदस्त बैटरी पावर वाला नया डुअल सिम फीचर फोन लॉन्च किया है. MX100 फोन में 5200 mAh की बैटरी लगी है, जबकि इसकी कीमत सिर्फ 1,932 रुपये रखी गई है.
स्मार्टफोन के दौर में जहां बैटरी बैकअप एक समस्या बनकर उभरी है, वहां मैक्स मोबाइल का यह नया अवतार लंबी बातचीत के लिए सस्ता और बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. डुअल सिम सुविधा के साथ यह एक बेसिक फीचर फोन है, जिसमें कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा है. यह फोन तीन भाषाओं को सपोर्ट करता है.
हालांकि, बड़ी बैटरी के कारण फोन का वजन थोड़ा अधिक है. इसकी मोटाई 27mm है, जबकि वजन 167 ग्राम है. फोन में 1.8 इंच का TFT स्क्रीन लगा है.
वीडियो प्लेयर, कैमरा और ब्लूटूथ
MX100 में वीडियो प्लेयर की सुविधा है, जिसमें 3gp और mp4 फॉरमेट में वीडियो देखा जा सकता है. यह फोन ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है और इसमें एफएम रेडियो, रीयर कैमरा और एलईडी टॉर्च की भी सुविधा है.