ताइवान की मोबाइल चिपसेट बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक ने दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया. कंपनी ने इस इवेंट में भारत के लिए 2018 का विजन बताया. भारतीय स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिहाज से इस इवेंट के दौरान किए गए ऐलान अहम हैं. क्योंकि कंपनी ने ऐसे चिपसेट बनाए हैं जो बजट सेग्मेंट से नीचे के स्मार्टफोन में भी प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं.
मीडियाटेक ने कहा है कि कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी ने बताया कि Android Oreo Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए जियो और मीडियाटेक साथ मिल कर काम कर रहे हैं.
मीडियाटेक के वायरलेस कम्यूनिकेशन जनरल मैनेजर टी.एल ली ने इस इवेंट में कहा है, ‘भारत में मीडियाटेक पहले से ही न्यू प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए चिपसेट दे रही है. न्यू प्रीमियम का मतलब ये कि बजट स्मार्टफोन में हाई एंड फीचर, यूजर एकस्पीरिएंस और परफॉर्मेंस दिया जा रहा है. इस साल कंपनी इस विजन को आगे लेकर जाएगी’
मीडियाटेक ने MT6739 औप MT6580 चिपसेट के बारे में बताया जो एंड्रॉयड गो सपोर्ट करेंगे. इसके लिए मीडियाटेक ने गूगल के साथ पार्टनर्शिप भी की है और इसके तहत Android Oreo Go Edition के स्मार्टफोन पेश किया जाएंगे जिनमें मीडियाटेक का प्रोसेसर लगा होगा. ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन इस साल की तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे और ये दुनिया भर के कई देशों में पेश किए जाएंगे.
मीडियाटेक ने इस इवेंट में सेंसर मॉड्यूल भी दिखाया है जिसे Snesio MT6381 का नाम दिया गया है. यह सेंसर मॉड्यूल स्मार्टफोन में लगाए जा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इन सेंसर मॉड्यूल को हेल्थकेयर को टार्गेट करके डिजाइन किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके जरिए हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर ट्रेंड्स, ऑक्सिजन सैचुरेशन, इलेक्ट्रोकार्डियोलॉजी और हार्ट रेट वैरिएब्लिटी जैसे टेस्ट किए जा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको सेंसर पर इंडेक्स फिंगर रखना होगा.