scorecardresearch
 

मीजू ने फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ लॉन्च किया M3S

मीजू ने एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है  जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
X
Meizu M3S
Meizu M3S

Advertisement

मेटल स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी मीजू ने एक नया स्मार्टफोन M3S लॉन्च किया है. इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी होगी, जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

2GB रैम और 16GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 699 युआन (लगभग 7,200 रुपये) है, जबकि 3GB रैम और 32GB मेमोरी वाला वैरिएंट 899 युआन (लगभग 9,200 रुपये) में मिलेगा.

5 इंच एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर और Mali T860 जीपीयू दिया गया है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड Flyme OS 5.1 दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले डिवाइस में 3,200mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, VoLTE , ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर दिए गए हैं.

Advertisement

फिलहाल यह सिर्फ चीन में उपलब्ध होगा जहां इसे गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. उम्मीद है इसे जल्द ही ग्लोबल बाजार में भी लाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement