मेटल स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी मीजू ने M3 नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके दो वैरिएंट पेश किए हैं. पहले वैरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी है, जबकि दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम के और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio P10 चिपसेट के साथ 2 और 3GB रैम का ऑप्शन दिया गया है.
हाईब्रिड सिम सपोर्ट
इसमें हाईब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है, यानी दूसरे सिम के स्लॉट में यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं. इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बना कंपनी का अपना ओएस Flyme दिया गया है.
13MP रियर और 5MP फ्रंट
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर और फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. तो सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.
फिंगरप्रिंट से लैस इस स्मार्टफोन मे 4,100mAh की बैट्री दी गई है, जो पूरे दिन का बैकअप दे सकती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें सभी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G LTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीए और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं.
कीमत और उपलब्धता
फिलहाल इसकी बिक्री चीन में शुरू हुई है. यहां इसके 16GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 799 युआन (लगभग 8,200 रुपये) है. 32GB इंटरनल मेमोरी और 3GB रैम वाला वैरिएंट यहां 999 युआन (लगभग 10,300 रुपये) है.