scorecardresearch
 

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आया एल्यूमिनियम बॉडी वाला स्मार्टफोन

Meizu ने फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ बजट मेटल स्मार्टफोन Meizu Metal लॉन्च किया है जिसमें MediaTek का सबसे पावरफुल Helio X10 चिपसेट लगा है.

Advertisement
X
Meizu Blue Charm
Meizu Blue Charm

Meizu ने फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ बजट मेटल स्मार्टफोन Meizu Metal लॉन्च किया है जिसमें MediaTek का सबसे पावरफुल Helio X10 चिपसेट लगा है.

Meizu Blue Charm स्मार्टफोन की बॉडी एल्युमिनियम की बनाई गई है, जो इस बजट में देखने को नहीं मिलती. साथ ही इसमें 3150 की पावरफुल बैट्री और फास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट, 16GB और 32GB में लॉन्च किया गाया है. इनकी कीमत क्रमश 1,099 युआन (लगभग 11,300 रुपये) और 1,200 युआन (लगभग 13,300 रुपये) है. यह मेटैलिक स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन - व्हाइट, ग्रे, ब्लू, गोल्ड और पिंक में उपलब्ध होगा.

फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री सिर्फ चीन में शुरू की जाएगी. भारत में इसके लॉन्च होने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है पर उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसके ग्लोबल लॉन्च की घोषणा करेगी.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 64 बिट ऑक्टाकोर MediaTek Helio 2.0GHz
  • कैमरा: 13MP रियर 5MP फ्रंट
  • रैम: 2GB
  • स्क्रीन: 5.5 इंच FHD (1920X1080)
  • मेमोरी: 16GB/32GB
  • ओएस: YunOS (Android Lollipop)
  • बैट्री: 3,140mAh
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, and Micro-USB, 4G LTE
  • वजन: 162 ग्राम

Advertisement
Advertisement