scorecardresearch
 

लॉन्च हुआ Meizu M6 Note, यहां जानें इसके फीचर्स

Meizu ने आज अपने नए स्मार्टफोन M6 Note को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है.

Advertisement
X
Meizu M6 Note
Meizu M6 Note

Advertisement

Meizu ने आज अपने नए स्मार्टफोन M6 Note को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है. Meizu M6 Note को तीन रैम/स्टोरेज वैरिएंट- 3GB/16GB, 3GB/32GB और  4GB/64GB में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,099 (लगभग 10,600 रुपये), CNY 1,299 (लगभग 12,500 रुपये) और CNY 1,699 (लगभग 16,350 रुपये) रखी गई है.

Meizu M6 Note की बड़ी खासियतों के बारे में बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में f/1.9 अपर्चर वाला एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में  f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

डुअल सिम वाला Meizu M6 Note आउट ऑफ द बॉक्स Flyme OS 6 UI बेस्ड एंड्रायड 7.1.2 नूगट पर चलता है और इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपडैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इस हैंडसेट के होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Advertisement

इसकी बैटरी 4000mAh की है और इसका वजन 173 ग्राम का है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11ac और GPS उपलब्ध है.

 

Advertisement
Advertisement