मेटल स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर चीनी कंपनी Meizu 6 अप्रैल को M3 Note लॉन्च करेगी. इसी दिन हुवेई भी अपना एक स्मार्टफोन पेश करेगी. कंपनी ने सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर इसकी जानाकारी दी है साथ ही 6 अप्रैल के इवेंट के लिए एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है.
हालांकि इस वेबसाइट पर Meizu M3 के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इस वेबसाइट के मुताबिक, यह काफी फास्ट, पतला और लंबे समय तक चलने वाला फोन होगा.
जाहिर है इस मोबाइल की खासियत इसकी बिल्ड क्वालिटी होगी क्योंकि कंपनी इसके पतले होने की बात कर रही है. इसके अलावा इसमें पावरफुल प्रोसेसर और लंबी बैट्री होने की भी उम्मीद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में MediaTek Helio X10 प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन, 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 799 (लगभग 8000 रुपये) होने की खबर है. इसका दूसरा वैरिएंट 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला होगा जिसकी कीमत 10,000 रुपये तक हो सकती है.