कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने पॉपुलर गैलेक्सी फोन का नया संस्करण पेश करने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसकी बॉडी मेटल की होगी. यह फोन सैमसंग के गैलेक्सी F सीरीज के तहत उतारा जाएगा.
इसका मतलब यह हुआ कि यह फोन गैलेक्सी S5 से ऊपर के दर्जे का होगा. कोरिया के एक अखबार के मुताबिक यह गैलेक्सी फोन मई में उतारा जाएगा. इसके प्लास्टिक बॉडी फोन की बिक्री 11 अप्रैल को शुरू होगी. यह भारत सहित 150 देशों में उतारा जाएगा.
इस गैलेक्सी फोन की मेटल बॉडी ही इस फोन की खासियत नहीं होगी, इसका रिजॉल्यूशन अद्भुत होगा. समझा जाता है कि इसका रिजॉल्यूशन 2K (1560X1440p) का होगा जो अब तक का अधिकतम होगा. इसमें 2जीबी की बजाय 3जीबी रैम होगा.
कंपनी ने इस फोन की घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शायद इसलिए नहीं कि क्योंकि वह एचटीसी के नए फोन को देख लेना चाहती है. यह फोन 28 मार्च को आ रहा है. पिछले साल एचटीसी वन को बेहतरीन फोन माना गया था.
गैलेक्सी श्रृंखला के फोन प्रीमियम रेंज के होंगे और ये गैलेक्सी नोट से भी ऊपर के दर्जे के होंगे.