Mi 10 की लॉन्चिंग चीन में अगले हफ्ते 13 फरवरी को होगी. ये जानकारी शाओमी ने एक Weibo पोस्ट के जरिए दी है. साथ ही यहां Mi 10 Pro के भी लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी ने Mi 10 सीरीज के ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए भी मीडिया इनवाइट भेजा है, ये इवेंट 23 फरवरी को MWC 2020 से पहले बार्सिलोना में होगा. कंपनी ने Mi 10 और Mi 10 Pro के लिए टीजर जारी करना भी शुरू कर दिया है. इस टीजर से LPDDR5 रैम, 5G और Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स सामने आए हैं.
Mi 10 की लॉन्चिंग डेट की घोषणा करते हुए शाओमी ने साफ तौर पर कहा है कि लॉन्चिंग केवल ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट के जरिए होगी. मुमकिन है कि ऐसा चीन में कोरोना वायरस की जो समस्या फिलहाल है उसके चलते किया गया हो.
ग्लोबल लॉन्चिंग की बात करें तो Mi 10 की लॉन्चिंग बार्सिलोना, स्पेन में 23 फरवरी को MWC 2020 की पब्लिक ओपनिंग के पहले की जाएगी.आपको बता दें MWC का आयोजन 24 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक किया जाएगा. ये जानकारी शाओमी द्वारा मीडिया को भेजे गए ब्लॉक द डेट इनवाइट से सामने आई है. इनवाइट में Mi 10 सीरीज को हाइलाइट करने के लिए न्यूमेरिक 10 को साफ तौर पर देखा जा सकता है. मी 10 सीरीज में Mi 10 के साथ Mi 10 Pro भी शामिल रहेगा. शाओमी ने नेक्स्ट जनरेशन प्रीमियम स्मार्टफोन्स के तौर पर उतारे जाने के लिए Mi 10 और Mi 10 Pro के डेवलपमेंट की पुष्टि पिछले साल ही कर दी थी.
Mi 10 Media Invite
साथ ही कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में घोषणा कर दी थी कि Mi 10 स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. शाओमी द्वारा भेजे गए ऑफिशियल ब्लॉक द डेट से ये संकेत मिले हैं कि Mi 10 में ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट मिलेगा. इनवाइट लेकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मार्टफोन के बैक में मल्टी-कैमरा सेटअप मौजूद होगा. संभव है कि यहां क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये के रेंज में ये हैं 5 बेस्ट एंड्रॉयड बेस्ड Smart TV
स्टैंडर्ड Mi 10 के साथ ही Mi 10 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा. इसे 16GB तक रैम के साथ उतारा जा सकता है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Mi 10 सीरीज में LPDDR5 रैम मौजूद होगा. चर्चा ये भी है कि दोनों नए मी सीरीज फोन्स को आधिकारिक लॉन्च के बाद ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Mi 10 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. चर्चा ऐसी भी है कि ये स्मार्टफोन 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा, जोकि सैमसंग ISOCELL ब्राइट HMX हो सकता है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इसमें 48W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S10 सीरीज की तरह होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है.