scorecardresearch
 

Xiaomi के 108MP वाले 5G फोन की कीमत हुई कम, जानें अब कितने में मिलेगा

Mi 11X Pro की कीमत भारत में कम हो गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. जानें दूसरी खूबियां और कीमत.

Advertisement
X
Mi 11X Pro
Mi 11X Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रियर में मौजूद है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का

Xiaomi ने पिछले साल Mi 11X Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. इसकी कीमत 3000 रुपये कम कर दी गई है. 

Advertisement

Mi 11X Pro को दो वैरिएंट्स में आता है. इसके बेस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत प्राइस कट के बाद 36,999 रुपये हो गई है. दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत प्राइस कट के बाद 38,999 रुपये हो गई है. 

ये भी पढ़ें:- Amazon सेल में Samsung और दूसरे स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, लगभग 6,500 रुपये में खरीदें नया फोन

ये नई कीमत कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर अब दिख रही है. कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को in Cosmic Black, Lunar White और Celestial Silver कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Mi 11X Pro में 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1080x2400 का है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है. ये फोन Android 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. 

Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Mi 11X Pro में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. ये 256GB तक की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. इस फोन में a 4,250mAh की बैटरी दी गई है. ये डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

 

Advertisement
Advertisement