scorecardresearch
 

Mi4 में 3 दिसंबर से मिलेगा Windows 10 का अपडेट

चीनी कंपनी शाओमी के Mi 4 स्मार्टफोन में 3 दिसंबर से Windows 10 का अपडेट दिया जाएगा. फिलहाल यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड MiUI7 ओएस पर चलता है.

Advertisement
X
Mi 4 में मिलेगा Windows 10
Mi 4 में मिलेगा Windows 10

Advertisement

कुछ महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट ने चीनी कंपनी शाओमी के साथ करार किया था. इसके तहत कुछ Mi 4 यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर Windows 10 का टेक्निकल प्रिव्यू यूज करने का मौका दिया गया था.

एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड Mi UI7 पर चलने वाले Mi 4 में अब एक ऑप्शनल अपडेट दिया जाएगा जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन में विंडोज 10 इंस्टॉल कर सकते हैं. फिलहाल यह ओएस सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के फ्लैगशिप Lumia 950 और 950XL में ही दिया गया है.

शाओमी के को फाउंडर और प्रेसिडेंट बिन लिन ने चीनी सोशल नेटवर्क Weibo पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें 3 दिसंबर से Mi 4 के लिए Windows 10 ओएस का अपग्रेड मिलने की जानकारी लिखी है.

 

 

फिलहाल सिर्फ Mi 4 और Mi Pad 2 के लिए ही Windows 10 दिया जाएगा, पर Mi Pad 2 के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. अफवाह यह भी है कि Mi Pro में भी Windows 10 का अपडेट मिलेगा.

Advertisement

Mi 4 में 3GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर के साथ 16/64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. साथ ही इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से 15,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement