scorecardresearch
 

Xiaomi फैंस के लिए बुरी खबर, भारत में लॉन्च नहीं होगा Xiaomi Mi 6: सूत्र

पिछले साल लॉन्च हुआ Mi 5 भारतीय बाजार में उम्मीद से कम सफल रहा. इसकी वजह यह भी रही कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन का हाई एंड वर्जन भारत में लॉन्च नहीं किया था.

Advertisement
X
Mi 6
Mi 6

Advertisement

शाओमी के फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली रिपोर्ट आ रही है. शाओमी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन MI 6 जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किय गया है, शायद भारतीय यूजर्स इसे यूज न कर पाएं. आपको बता दें कि भारत शाओमी के लिए बड़ा बाजार है और यहां के यूजर्स इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे. सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट है जिसमें बताया जा रहा है कि फिलहाल कंपनी का इसे भारत लाने का कोई प्लान नहीं है.

सूत्रों ने हमें (इंडिया टुडे टेक) को बताया है कि कंपनी MI 6 को भारत में लॉन्च नहीं करना चाहती. इसके बजाए Xiaomi भारतीय बाजार के लिए दूसरा स्मार्टफोन पेश करेगी. संभव है कि भारत में Mi 6 के बाजाए Mi Mix 2 या फिर Mi Note 2 लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

Mi 6 भारत में न लॉन्च करने की कई वजहें हो सकती हैं. इनमें से एक इसकी कीमत हो सकती है. क्योंकि भारत में शायद यह चीन से ज्यादा महंगा होता और लोग इस कंपनी को कम पैसे में ज्यादा स्पेसिफिकेशन देने के लिए जानते हैं. ऐसे में अगर शाओमी इसे भारत में लॉन्च करती तो मुमकिन था इसो वो रिस्पॉन्स नहीं मिलता जैसे दूसरे शाओमी स्मार्टफोन्स को मिलता है.

पिछले साल लॉन्च हुआ Mi 5 भारतीय बाजार में उम्मीद से कम सफल रहा. इसकी वजह यह भी रही कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन का हाई एंड वर्जन भारत में लॉन्च नहीं किया था. और ऐसा शायद इसलिए, क्योंकि अगर हाई एंड वर्जन लॉन्च होता तो इसकी कीमत भी ज्यादा होती. शाओमी के पूर्व ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बार ने कहा था, ‘भारत में Mi 5 का हाई एंड वैरिएंट लॉन्च न करना एक गलती थी’

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी Mi Note 3 और Mi Mix 2 पर काम कर रही है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन के पुराने वैरिएंट्स को भी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इन दोनों के अलावा शाओमी के कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है.

यह मुमकिन है कि कंपनी आने वाले समय में नए फ्लैगशिप रेंज लॉन्च करेगी जिसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement