Mi A3 की सेल आज भारत में होने जा रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और Mi होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. शाओमी ने हाल ही में भारत में Mi A2 के अपग्रेड के तौर पर Mi A3 को लॉन्च किया है. ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है और इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Mi A3 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही वेरिएंट्स को ग्राहक Not Just Blue, More Than White और Kind of Gray कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Mi A3 की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और लॉन्च के दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसे जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
सेल ऑफर्स की बात करें तो Mi A3 के साथ HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहक 250 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले सकेंगे. साथ ही एयरटेल के ग्राहक 249 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं.
Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Mi A3 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno 610 GPU और 6GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Mi A3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का थर्ड डेफ्थ सेंसर दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए यहां 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Mi A3 की इंटरनल मेमोरी 64GB और 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,030mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.