scorecardresearch
 

Mi Fan Festival Sale: 1 रुपये में Note 7, Poco F1 खरीदने का चांस

Xiaomi Mi Fan Festval 2019 - इसकी शुरुआत 4 अप्रैल से हो रही है. इस दौरान कंपनी के कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही 1 रुपये में भी प्रोडक्ट्स खरीदने का चांस मिलेगा.

Advertisement
X
Redmi Note 7
Redmi Note 7

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में Mi Fan Festival 2019 का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 4 अप्रैल से होगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को सिर्फ 1 रुपये में भी खरीदने का मौका मिल सकता है.

Re. 1 Flash Sale के तहत Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Mi Soundbar सहित Mi LED TV 4A 32 इंच जैसे प्रोडक्ट्स को आप 1 रुपये में खरीद सकते हैं. ये सेल 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक हर दिन आयोजित होगी. इसकी शुरुआत हर दिन दोपहर 2 बजे से होगी, जबकि मिस्ट्री बॉक्स सेल शाम 4 बजे से होगी.

Mystery Box Sale के तहत कस्टमर्स को 99 रुपये में सरप्राइज प्रोडक्ट्स के बंडल मिल सकते हैं जिसकी कीमत 2400 रुपये तक की होगी.

इस सेल के दूसरे ऑफर्स की बात करें तो यहां शाओमी का POCO F1 का 6GB+128GB वेरिएंट वेरिएंट 20,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा Mi LED TV PRO 55 इंच को आप 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi Note 5 Pro और Redmi Note 6 Pro पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इन स्मार्टफोन्स पर लगभग 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.

Advertisement

mi-sale_040119044218.jpg

Mi Fan सेल के दौरान कई तरह के इंटरऐक्टिव गेम्स भी होंगे जिन्हें खेल कर प्राइज के तौर पर बैंड 3, पोको एफ1 और कूपॉन्स जीत सकते हैं. प्ले एंड विन ऐक्टिविटी की शुरुआत 4 अप्रैल से शुरू होगी और हर दिन यह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

Mi Fan सेल में एचडीएफसी बैंक की तरफ से 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा मोबिक्विक पर भी फ्लैट 15% इंस्टैंट डिस्काउंट है. Mi Pay के जरिए खरीदारी करने पर कस्टमर्स Mi TV और Note 7 जीत सकते हैं.   

Advertisement
Advertisement