scorecardresearch
 

ऑनलाइन सेल में MI की धूम, रिकॉर्ड बिक्री का दावा

टेक कंपनी Xiaomi ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन सेल के जरिए तीन दिन में Redmi 3S के  5 लाख यूनिट्स बेच दिए हैं.

Advertisement
X
xiaomi MI
xiaomi MI

Advertisement

फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने दावा किया है कि उसने 1 से 3 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन सेल के जरिए Redmi 3S  स्मार्टफोन्स के 5 लाख युनिट्स बेचे हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने फ्‍लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील और टाटा क्लि‍क के फेस्ट‍िवल सेल्स में यह बिक्री की है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि फ्‍लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल में सबसे ज्यादा डिमांड Redmi 3S और Redmi 3S Prime की रही. अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्ट‍िवल सेल में Redmi note 3 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना.

कंपनी ने यह दावा भी किया है कि अमेजन में टॉप सिक्स सेलिंग प्रोडेक्ट्स की इलेक्ट्रानिक कैटेगरी में Xiaomi के चार प्रोडक्ट्स हैं- Redmi note 3 (gold), Redmi note 3 (grey), MI Band 2 और 10,000 mAh MI पॉवर बैंक.

Xiaomi के Redmi और दूसरे स्मार्टफोन्स को स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल और टाटा क्ल‍िक फेस्टोबर सेल में बेस्टसेलर का ख‍िताब दिया गया है. ऐसा हमारा नहीं शाओमी का कहना है.

Advertisement
Advertisement