scorecardresearch
 

Xiaomi की सेल: आज 5 रुपये में मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स, साथ ही यहां देखें डील्स की पूरी लिस्ट

Amazon की वेबसाइट पर शाओमी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां जानें बेस्ट डील्स की लिस्ट.

Advertisement
X
Redmi 7
Redmi 7

Advertisement

Mi Turns 5 सेल शाओमी की वेबसाइट पर जारी है. इसके साथ ही ऐमेजॉन इंडिया पर भी Mi की फिफ्थ एनिवर्सरी सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत ऐमेजॉन पर 23 जुलाई यानी कल हुई है और ये 25 जुलाई तक जारी रहेगी. सेल के दौरान शाओमी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इन प्रोडक्ट्स में शाओमी के Redmi और Mi स्मार्टफोन्स के अलावा Mi TV और ऐक्सेसरीज भी शामिल हैं. ऐमेजॉन द्वारा सेल के दौरान 7,500 रुपये तक की छूट के अलावा एक्सचेंज के तहत भी 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. साथ ही शाओमी की वेबसाइट पर 5 रुपये वाले फ्लैश सेल का भी

शाओमी सेल के ऐमेजॉन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी भी की है. SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहक 5 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. साथ ही 5 प्रतिशत डिस्काउंट EMI ट्रांजैक्शन पर भी वैलिड है. साथ ही आपको बता दें रियमली की वेबसाइट पर सेल के पहले दो दिनों में 5 रुपये वाले फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जा रहा है. आज इस फ्लैश सेल का आखिरी दिन है. आज शाम 4 बजे Redmi Go और Mi Luggage को 5 रुपये में सेल किया जाएगा और शाम को 6 बजे Mi होम सिक्योरिटी कैमरा 360° 1080P वाइट और Mi कैजुअल बैकपैक ब्लैक की सेल होगी.

Advertisement

Amazon पर Xiaomi प्रोडक्ट्स पर ये हैं ऑफर्स:

- सेल के दौरान ग्राहक Redmi 7 को 7,999 रुपये की जगह 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे.

- Redmi Y3 पर सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इसके बेस मॉडल को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.

- Mi A सीरीज के पॉपुलर स्टॉक एंड्रॉयड फोन Mi A2 को ग्राहक 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

- Redmi 6A को सेल के दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर सेल किया जा रहा है. ग्राहक इसे 6,199 रुपये में सेल के दौरान खरीद पाएंगे.

- Redmi 6 Pro पर डिस्काउंट की बात करें तो इसके बेस मॉडल को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है.

- Redmi Note 5 Pro की बात करें तो सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 11,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है.

- Redmi 6 को सेल के दौरान ग्राहक 6,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

- Redmi Y2 की बात करें तो ऐमेजॉन पर एनिवर्सरी सेल के दौरान इस पर भी ऑफ दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसके बेस मॉडल को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

- Mi TV 4C Pro 32-इंच की बात करें तो ऐमेजॉन सेल के दौरान इसकी बिक्री आज 12,499 रुपये में हो रही है.

- ऐमेजॉन सेल के दौरान Mi TV 4A Pro 43-इंच को ग्राहकों द्वारा 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

- सेल के दौरान Mi TV 4A Pro 49-इंच को ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

- Mi TV 4 Pro 55-इंच को ग्राहक ऐमेजॉन सेल में 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

- अंत में ऐक्सेसरीज की बात करें तो ग्राहक Mi पॉवर बैंक, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन, ओरिजनल Mi ऐक्सेसरीज, Mi स्पीकर्स और Mi सिक्योरिटी कैमरे को ऐमेजॉन की वेबसाइट पर 5th एनिवर्सरी सेल के दौरान बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement