scorecardresearch
 

आपकी भाषा में काम करेगा माइक्रोमैक्स का ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो हफ्तों के अंतराल पर यूनाइट सीरीज का दूसरा फोन पेश कर दिया है. पहले कंपनी ने यूनाइट 2A106 पेश किया था और अब उसने यूनाइट A092 उतारा है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स यूनाइट 2A106
माइक्रोमैक्स यूनाइट 2A106

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो हफ्तों के अंतराल पर यूनाइट सीरीज का दूसरा फोन पेश कर दिया है. पहले कंपनी ने यूनाइट 2A106 पेश किया था और अब उसने यूनाइट A092 उतारा है.

Advertisement

यह ऐंड्रॉयड जेली बीन 4.3 फोन है और इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी खासियत है कि यह 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है. यानी आप अपनी भाषा में संदेश भेज सकते हैं.

इस फोन में फीचर तो हैं लेकिन वे उतने उम्दा नहीं हैं. इसका स्क्रीन 4 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल और 16 एम कलर है. यह MSM8212 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है.

इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 2.99 जीबी इंटरनल मेमरी है, वैसै माइक्रोमैक्स की साइट में इसे 8 जीबी बताया गया है. इसका डिजाइन पिछले मॉडल से बेहतर है और यह गोलाई लिए हुए है. रियर कैमरा 5एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है. रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है.

Advertisement
Advertisement