scorecardresearch
 

पावर बैंक का काम करेगा ये स्मार्टफोन, 21 दिनों तक चलेगी बैटरी

Micromax का नया स्मार्टफोन Bharat 5 Plus कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर इस फोन के संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की गई है. इसे केवल ऑनलाइन लिस्ट किया गया है. भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है.

Advertisement
X
Bharat 5 Plus
Bharat 5 Plus

Advertisement

Micromax का नया स्मार्टफोन Bharat 5 Plus कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर इस फोन के संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की गई है. इसे केवल ऑनलाइन लिस्ट किया गया है. भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है.

Micromax Bharat 5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB DDR3 रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में पैनोरमा, टाइम लैप्स, वाटरमार्क, ब्यूटी मोड और बोके इफेक्ट जैसे मोड दिए गए हैं वहीं सेल्फी कैमरे में पोट्रेट मोड और एक 83.3 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है.

Advertisement

Bharat 5 Plus की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, FM radio, और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसके बैटरी को बताई गई है जो 5000mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये 21 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है. साथ ही इसे बतौर पावर बैंक भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement