scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स लाया एंड्रॉयड किटकैट पर चलने वाला बजट स्मार्टफोन

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने बोल्ट सीरीज में एक नया डुअल सिम हैंडसेट पेश किया है. यह है माइक्रोमैक्स बोल्ट A069 और यह एंड्रॉयड (किटकैट) फोन है. यह 20 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स बोल्ट A069
माइक्रोमैक्स बोल्ट A069

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने बोल्ट सीरीज में एक नया डुअल सिम हैंडसेट पेश किया है. यह है माइक्रोमैक्स बोल्ट A069 और यह एंड्रॉयड (किटकैट) फोन है. यह 20 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है.

Advertisement

इसका स्क्रीन 5 इंच का है और यह 1.3 जीएचजेड डुअल कोर मीडिया टेक एमटी 6572 प्रॉसेसर से लैस है. इसका रियर ऑटो फिक्स कैमरा 5एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में 0.3 एमपी कैमरा है. इसमें 512 रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और एक्सपैंशन स्लॉट है. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है जो 7 घंटे का टॉक टाइम और 210 घंटे का स्टैडबाई टाइम देती है.

इसमें कई अन्य फीचर मसलन, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5 ऑडियो जैक वगैरह हैं. माइक्रोमैक्स बोल्ट A069 पांच रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत ऑनलाइन रिटेलर ईबे पर 5,301 रुपये है.

Advertisement
Advertisement