scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने पेश किया डुअल सिम बजट स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बजट स्मार्टफोन वोल्ट A69 पेश कर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ब्रॉडकॉम कोर्टेक्स A9 चिपसेट प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन डुअल कोर हैंडसेट है. स्मार्टफोन में 512 एमबी रैम दी गई है और कंपनी ने इसकी कीमत 6,600 रुपये रखी है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स वोल्ट A69
माइक्रोमैक्स वोल्ट A69

भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बजट स्मार्टफोन वोल्ट A69 पेश कर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ब्रॉडकॉम कोर्टेक्स A9 चिपसेट प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन डुअल कोर हैंडसेट है. स्मार्टफोन में 512 एमबी रैम दी गई है और कंपनी ने इसकी कीमत 6,600 रुपये रखी है.

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने पहले भी बोल्ट सीरीज में कई फोन पेश किए हैं और सभी में अलग-अलग तरह के चिपसेट हैं. बोल्ट सीरीज का नया स्मार्टफोन ब्रॉडकॉम बीसीएम 21663 डुअल कोर चिपसेट से लैस है.

इस एंड्रॉयड फोन में 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे एक्सटर्नल कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 4 जीबी में से 1.5 जीबी फोन स्टोरेज में इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्मार्टफोन में 4.5 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. इस फोन में दो कैमरे हैं. इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा है जो 720 पी. रिजोल्यूशन वाला वीडियो शूट कर सकता है. इसका रियर कैमरा 5 एमपी रिजोल्यूशन का है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है.

इस हैंडसेट में 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्ट‍िविटी ऑप्शन्स हैं. लेकिन जीपीएस की व्यवस्था नहीं है. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है, जिसका टॉक टाइम 7 घंटे का है और स्टैंडबाई टाइम 350 घंटे का है.

Advertisement
Advertisement