क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ 3G Bolt Q339, कीमत सिर्फ 3499 रुपये
माइक्रोमैक्स के बोल्ट सीरीज के स्मार्टफोन Micromax Bolt Q339 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. 3499 रुपये की कीमत वाले इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर और और ड्यूल सिम सपोर्ट है.
X
- नई दिल्ली,
- 01 अक्टूबर 2015,
- (अपडेटेड 01 अक्टूबर 2015, 1:08 PM IST)
माइक्रोमैक्स के बोल्ट सीरीज के स्मार्टफोन Micromax Bolt Q339 की बिक्री
फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. 3499 रुपये की कीमत वाले इस फोन में
क्वाडकोर प्रोसेसर और और ड्यूल सिम सपोर्ट है.
इस फोन की खासियत इसका ड्यूल सिम सपोर्ट है जिसमें आप GSM और CDMA दोनों सिम यूज कर सकते हैं. साथ ही इस फोन में 1.2GHz स्पीड का प्रोसेसर लगा है. इस बजट फोन में आपको 512MB रैम के साथ 32GB तक का एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा. इस फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
फीचर्स
- प्रोसेसर: 1.2 GHz क्वाडकोर
- कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
- मेमोरी: 4GB जिसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
- सेंसर: Gravity Sensor, Proximity Sensor, Light Sensor