scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स कैनवस 2 कलर्स A120 लॉन्च

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया डुअल सिम हैंडसेट पेश किया है. यह है उसके लोकप्रिय हैंडसेट कैनवस 2 का बेहतर संस्करण कैनवस कलर्स A120 और यह पांच रंगों में उपलब्ध है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 कलर्स A120
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 कलर्स A120

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया डुअल सिम हैंडसेट पेश किया है. यह है उसके लोकप्रिय हैंडसेट कैनवस 2 का बेहतर संस्करण कैनवस कलर्स A120 और यह पांच रंगों में उपलब्ध है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है.

माइक्रोमैक्स ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन के बारे में सूचना डाल दी है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इसमें मीडिया टेक का 1.3जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर एमटी 6582 है.

यह डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है. इसका रैम 1 जीबी का है. इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसमें एक्सीलेटर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है.

इसमें ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो 8 एमपी का है. इसके फ्रंट में 2 एमपी का फिक्स्ड कैमरा है जिससे एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.
इस फोन में कई फीचर हैं मसलन 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ 4.0. यह पांच रंगों में उपलब्ध हैं और ये हैं पीला, नीला, हरा, लाल और काला.

इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है जो 7 घंटे का टॉक टाइम देती है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत घोषित नहीं की है.

Advertisement
Advertisement